अगर आप एक नए ब्लॉगर है तो अपने डोमेन अथॉरिटी के बारे में कई बार सुना होगा। इस पोस्ट में आपको डिटेल में बताऊंगा की डोमेन अथॉरिटी क्या है, कैसे काम करती है और आप कैसे अपने ब्लॉग या वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी चेक कर सकते है।
डोमेन अथॉरिटी क्या है?
Domain Authority जिसे शार्ट में DA भी कहते है एक रैंकिंग स्कोर है जो Moz नाम की कंपनी ने बनाया है। DA स्कोर को देखके आप बता सकते है की कोई ब्लॉग या वेबसाइट सर्च इंजन रैंकिंग में कैसा परफॉर्म करेगी। DA की रेंज 1 से 100 के बीच में होती है। वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी जितनी ज्यादा होगी वह सर्च इंजन में उतना ही अच्छा रैंक करेगी।
Moz दर्जनों factors का use करके किसी भी वेबसाइट को डोमेन अथॉरिटी देता है, इसमें backlinks एक इम्पोर्टेन्ट factor है। ये बात जरुर ध्यान रखे की DA गूगल का कोई ऑफिसियल ranking factor नहीं है। इसका use करके बस आप अनुमान लगा सकते है की एक ब्लॉग या वेबसाइट गूगल सर्च में कैसा perform करेगी। और ये भी जरुरी नहीं की जिस वेबसाइट की DA स्कोर बहुत ज्यादा है तो वो सर्च इंजन में आसानी से रैंक हो जाएगी। Content की quality, user experience, page स्पीड जैसी सैकड़ो factors को ध्यान में रखके ही google किसी वेबसाइट को रैंक करता है।
Moz machine learning algorithms का use करके websites की DA को calculate करता है। इसीलिए समय के साथ DA स्कोर काफी fluctuate करता है।
डोमेन अथॉरिटी कैसे चेक करे?
इसके लिए आप moz.com के DA चेकर टूल को इस्तेमाल कर सकते है।
- सबसे पहले इस लिंक को खोले https://moz.com/domain-analysis
- दिए गए सर्च बॉक्स में अपनी वेबसाइट का url डालके Analyze domain बटन पे क्लिक करे।
- आपको स्क्रीन पे DA score दिख जाएगा।
अगर अपने वेबसाइट recently बनायी है तो by deafult DA स्कोर 1 होगा। समय के साथ जैसे जैसे आप काम करेंगे DA स्कोर change होगा।
डोमेन अथॉरिटी कैसे बढ़ाये?
अगर आप कुछ basic बातों का ध्यान रखे तो अपनी वेबसाइट की DA आसानी से बढ़ा सकते है। चलिए उन जरुरी बातों को शार्ट में discuss करते है।
- Quality Content: अपने कई बार एक्सपर्ट bloggers से सुना होगा की “content is king”. किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग की success इसी बात पे निर्भर करती है की उसपे कंटेंट की क्वालिटी क्या है। इसी तरह DA स्कोर बढ़ाने के लिए भी आपको regularly अच्छी क्वालिटी के articles अपनी वेबसाइट पे पब्लिश करने होंगे।
- Quality Backlinks: अच्छे कंटेंट के साथ साथ आपको अच्छी क्वालिटी के backlinks भी समय के साथ बनाने होंगे। DA स्कोर बढ़ने का ये एक बहुत बड़ा फैक्टर है।
- On Page SEO: Article पब्लिश करते वक़्त आपको on page seo अच्छे से करना होगा। कुछ चीजे जो आपको onpage seo के लिए ध्यान देनी चाहिए वह है, focus keyword को include करना, keyword density, heading tags, meta description, images include करना, etc.
- Internal Linking: Content में आपको दूसरे relevant pages का internal links add करना चाहिए। ऐसा करने से link juice और authority एक पेज से दूसरे पेज पे pass होती है।
में आशा करता हु की ये आर्टिकल पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ गए होंगे की domain authority क्या है। अगर आपके कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे।